दीप यज्ञ सहित विशेष तैयारी में जुटी हनुमान सेवा समिति
HNN/ नाहन
22 जनवरी अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्राचीन काली स्थान तालाब मंदिर हनुमान सेवा समिति विशेष तैयारियों में जुट गई है। बीते मंगलवार से मंदिर में नियमित रूप से कीर्तन भजन का भी आयोजन किया जा रहा है। हनुमान मंदिर सेवा समिति के पंडित कमलेश्वर शर्मा ने बताया कि नाहन शहर भी इस यादगार पल का गवाह बनने जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को सुबह 9:00 बजे से दिन के 12:00 तक सुंदरकांड का पाठ आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन दोपहर 1:00 बजे अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी मंदिर प्रांगण से दिखाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन शाम को 6:00 बजे असंख्य दीप जलाकर दीप यज्ञ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा के तहत इस सौभाग्य शाली अवसर को दिवाली की तरह हर वर्ष मनाया करेगी। सेवा समिति से जुड़े देवी राम ठाकुर राजेश शर्मा आदि ने बताया कि इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए हनुमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा विशेष तैयारी भी की गई है।
उन्होंने कहा कि इसी दिन मंदिर प्रांगण में अटूट राम लंगर भी चलाया जाएगा। सेवा समिति ने तमाम शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस यादगार पल में समाज का हर वर्ग आमंत्रित है। वहीं मंदिर में नियमित रूप से महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन शुरू भी कर दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




