लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

22 और 23 दिसंबर को आयोजित होगा रावी नदी महोत्सव – उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 18 दिसंबर 2021 at 12:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रभात फेरी के आयोजन से किया जाएगा शुभारंभ

HNN / चंबा

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला में 22 और 23 दिसंबर को रावी नदी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह बात उपायुक्त डीसी राणा ने बचत भवन में रावी नदी महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त डीसी राणा ने बैठक में कहा कि जिला के सभी विभाग, नगर परिषद, चंबा शहर के साथ लगती पंचायतें, हितधारक और स्वयंसेवी संस्थाएं रावी नदी महोत्सव में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित बनाएंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य रावी नदी के संरक्षण व स्वच्छता के लिए जनभागीदारी के महत्व पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि रावी नदी महोत्सव के तहत रावी नदी में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और साथ लगते क्षेत्र से प्लास्टिक व ठोस कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाएगा।

डीसी राणा ने कहा कि रावी नदी महोत्सव में स्कूलों व कॉलेज के छात्रों में पेंटिंग, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने उपनिदेशक उच्च शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिए कि छात्रों द्वारा स्वच्छता रैली भी आयोजित की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि रावी नदी महोत्सव का शुभारंभ 22 दिसंबर को चंबा शहर व शहर के साथ लगती ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी के आयोजन से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक संबंधित पंचायतें ,विभिन्न विभाग , हितधारक और स्वयंसेवी संस्थाएं चिन्हित स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाएंगे और उसके उपरांत दोपहर बाद चंबा चौगान में शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।

उपायुक्त डीसी राणा ने यह भी कहा कि 24 दिसंबर को बचत भवन में पुरस्कार वितरण समारोह भी किया जाएगा जिसमें जो विद्यार्थी पेंटिंग ,नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता के विजेता होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित भी किया जाएगा ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें