लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

2017 में असुरक्षित हो चुके जिला स्वास्थ्य कार्यालय के जीर्णोद्धार को लेकर जगी आस

Ankita | 25 जुलाई 2023 at 3:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सीएमओ बोले- तमाम औपचारिकताएं पूरी, अब अस्थाई कार्यालय की तलाश

HNN/ नाहन

2017 में असुरक्षित घोषित हुए जिला स्वास्थ्य मुख्यालय के जीर्णोद्धार को लेकर उम्मीदें परवान चढ़ती नजर आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुख्यालय को फिर से बनाए जाने को लेकर तमाम औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी है। वहीं अब यह कार्यालय अस्थाई तौर पर कहां शिफ्ट किया जाना है इसको लेकर गेंद प्रशासन के पाले में चली गई है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि करीब 6 साल पहले 2017 में सीएमओ कार्यालय को अन सेफ डिक्लेअर कर दिया गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बावजूद इसके इस कार्यालय में कार्यरत 3 दर्जन से भी अधिक कर्मचारी मौत के साए में अपनी सेवाएं देने पर मजबूर थे। हालांकि तमाम कर्मचारी इस बार की भीषण बारिश के बावजूद भी डरे सहमे कार्यालय में बैठने को मजबूर थे बावजूद इसके अब यह कार्यालय अस्थाई तौर पर कहां शिफ्ट किया जाए इसको लेकर कदमताल भी शुरू हो गई है। इस सीएमओ जिला मुख्यालय में ड्रग डिपार्टमेंट के साथ-साथ जिला को सप्लाई होने वाली दवाओं का भी भंडारण यही किया जाता है।

भवन की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि अब गिरा तब गिरा की नौबत आ चुकी है। छतें, दीवारें कंडम हो चुकी हैं यहां तक की जमीन के फर्श में भी दरारे आ चुकी हैं। हालांकि इन बीते 6 सालों में कई सीएमओ आए और गए मगर कोई भी इसके जीर्णोद्धार को लेकर योजना को सिरे नहीं चढ़ा पाया था। मौजूदा सीएमओ अजय पाठक के द्वारा मामले को बड़ी गंभीरता से लिया गया। बीते चार-पांच महीनों में उन्होंने भवन के निर्माण को लेकर लगभग तमाम औपचारिकताएं भी पूरी करवा ली हैं।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग अनसेफ बिल्डिंग का निरीक्षण कर चुका है। वहीं शिमला से आए चीफ आर्किटेक्ट के द्वारा भी इस अनसेफ बिल्डिंग की जगह नया भवन कैसा बनाया जाए इसको लेकर भी योजना तैयार कर ली गई है। उधर सीएमओ डॉ. अजय पाठक का कहना है कि नए भवन के निर्माण को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि जैसे ही अस्थाई कार्यालय हेतु जगह मिल जाती है उसके तुरंत बाद कार्यालय खाली कर दिया जाएगा। वहीं डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अस्थाई कार्यालय हेतु पुराने बीडीओ भवन में संभावनाएं तराशी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्थाई कार्यालय हेतु व्यवस्था बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]