अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा। भारत सरकार ने दो से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद कोवैक्सीन देश की ऐसी पहली वैक्सीन बन गई है, जिसे बच्चों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली हो।
जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। कोरोना वायरस के खिलाफ क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी। उसके बाद ही बच्चों को टीका लगना शुरू होगा।
बताया जा रहा है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन के दो टीके लगेंगे। वही , अब तक हुए ट्रायल में बच्चों को लगे टीके से किसी तरह के नुक्सान की बात सामने नहीं आई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group