HNN / चम्बा
चम्बा जिले के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत सत्यास में देर रात 2 दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार जिस दुकानो में यह भीषण अग्निकांड हुआ है, वह मान सिंह व लाल चंद निवासी दुमास की दुकानें थीं।
शाम को दोनों अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए। देर रात करीब साढ़े 10 बजे दुकानों से धुआं निकलना शुरू हुआ, देखते-देखते आग की लपटें और तेज हो गई। इस दौरान दुकान मालिकों को इसकी सूचना दी गई, साथ ही दमकल विभाग को भी मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम बिना समय गंवाए गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और लोगो को मदद से आग पर काबू पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन दोनों दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो चुका है, जिससे करीब दोनों दुकानदारों को 10 लाख रुपए तक का नुक्सान हुआ है। उधर, दमकल प्रभारी दमकल चौकी तीसा मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी। आग को तुरंत बुझा दिया लेकिन दुकानों में रखा सामान काफी जल गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





