लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

2 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन, लंबे ट्रायल के बाद मिली मंजूरी 

PRIYANKA THAKUR | 12 अक्तूबर 2021 at 3:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा। भारत सरकार ने दो से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद कोवैक्सीन देश की ऐसी पहली वैक्सीन बन गई है, जिसे बच्चों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली हो।

जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। कोरोना वायरस के खिलाफ क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी। उसके बाद ही बच्चों को टीका लगना शुरू होगा।

बताया जा रहा है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन के दो टीके लगेंगे। वही , अब तक हुए ट्रायल में बच्चों को लगे टीके से किसी तरह के नुक्सान की बात सामने नहीं आई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें