HNN / नाहन
जिला सिरमौर के नाहन स्थित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय शतरंज चैपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला सिरमौर शतरंज संघ की एक बैठक सेवानिर्वित उपनिदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग सुबोध रमोल ने की। बैठक में 18 और 19 जून को स्टेट लेवल शतरंज चैंपियनशिप को लेकर कार्यकारिणी गठित की गई। संघ की अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि ये पहला अवसर है जब विभिन्न वर्गों की शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी सिरमौर कर रहा है।
प्रतियोगिता डायरेक्टर अमित शर्मा को बनाया गया है। अधिवक्ता विवेक शर्मा को आवास प्रबंधक नियुक्त किया गया। इसके अलावा हरदेव ठाकुर, सुशील गर्ग को चैंपियनशिप का ऑर्गनाइजिंग सेक्टरी नियुक्त किया गया। सीनियर एथलेटिक कोच विजय यादव को चीफ गेस्ट मैनेजमेंट कमेटी का दायित्व दिया गया। संघ की अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये जिला परिषद भवन नाहन से अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की बसें खिलाड़ियों की सुविधा के लिए चलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि शतरंज संघ बेहतरीन काम कर रहा है ये बहुत जल्द बुलंदियों को छुएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





