HNN/ऊना
जिला ऊना के अंब में एक 17 वर्षीय नाबालिग प्रवासी किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला की रहने वाली थी। जो कि अपने परिवार के साथ अंब के ऊना रोड पर रहती थी।
इसी दौरान उसने घर में गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जब किशोरी की तबियत अधिक बिगड़ने लगी तो उसके परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और उसकी हालत को गंभीर बताते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।
जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि की है।