HNN/ ऊना
जिला ऊना में 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान आज से शुरू हो गया है, जिसके तहत कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए 33,400 बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 24 हजार तथा निजी स्कूलों के 9400 विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना के 137 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 46 हाई स्कूल, 1 जवाहर नवोदय विद्यालय तथा 2 केंद्रीय विद्यालयों के साथ-साथ 50-50 निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व हाई स्कूलों को मिलाकर कुल 286 स्कूलों में बच्चों को कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ आईटीआई, पॉलीटेक्नीक कॉलेज, डिग्री कॉलेजों के साथ प्रोफेशनल कॉलेज में पढ़ने वाले 15-18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के अलावा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम, बीएमओ व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यकतानुसार कैंपों का आयोजन करेंगे, जिसके लिए प्रत्येक उपमंडल में 6-8 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक पैदा हुए सभी बच्चे टीकाकरण करवा सकते हैं।