HNN / धर्मशाला
11 अक्तूबर से गुजरात के सूरत स्टेडियम में बीसीसीआई के महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम भी भाग लेगी। इसके लिए एचपीसीए ने 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है।
जिसमे हिमाचल की सीनियर टीम में कांगड़ा जिले से हरलीन कौर(देओल), प्रीति काहलो, बिलासपुर से वंदना राणा, किन्नौर से सुष्मिता नेगी, कुल्लू से यमुना राणा, मोनिका देवी, मंडी से शिवानी सिंह, सोनल ठाकुर, नीना चौधरी और नितिका चौहान, शिमला से सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा, नितिका चौहान, प्राची चौहान, सिरमौर से अनीशा अंसारी और प्रोफेशनल खिलाड़ी चित्रा सिंह जंवाल को रखा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही , इस बार टीम की कमान हरलीन कौर को सौंपी गई है। बीसीसीआई के महिला सीनियर टी-20 प्रतियोगिता में हिमाचल का पहला लीग मुकाबला 11 अक्तूबर को हरियाणा के साथ सूरत मैदान में होगा। जबकि अंतिम लीग मैच केरल टीम के साथ 22 अक्तूबर को होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





