चिंतपूर्णी माँ के दर्शन कर निकले माँ ज्वाला के दरबार….
HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में शीश नवाने पहुंच रहे है। अत्यधिक कोहरा होने के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था बिल्कुल भी नहीं डगमगाई है। बीते कल यहां भारी ठंड के बावजूद मध्य प्रदेश से 32 श्रद्धालु साइकिल पर सवार होकर माता के दरबार में माथा टेकने पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
श्रद्धालुओं को देख मंदिर परिसर सहित सड़क किनारे खड़े दुकानदार भी अचंभित थे। बता दें कि रविवार को यहां सभी श्रद्धालु मां नैना देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे। उसके बाद श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु 1100 किलोमीटर की दूरी चिंतपूर्णी माता के दर्शन के लिए पहुंचे।
साइकिल सवार अंकित राय से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया वह अपने साथियो के साथ 2 जनवरी को मध्यप्रदेश के नीमच जिले से साइकिल पर सवार होकर हिमाचल के धामों के दर्शन के लिए निकले है। आज वह ज्वाला जी की यात्रा के लिए निकले है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





