प्रदेश सरकार ने कांगड़ा, शिमला, सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर के पांच पारंपरिक मेलों को जिला स्तरीय घोषित किया है। भाषा एवं संस्कृति विभाग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन मेलों को नए साल का सांस्कृतिक तोहफा माना जा रहा है।
शिमला
अधिसूचना जारी, मेलों को मिली आधिकारिक मान्यता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भाषा एवं संस्कृति विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर प्रदेश के पांच पारंपरिक मेलों को जिला स्तरीय दर्जा प्रदान किया है। यह सभी प्रस्ताव संबंधित जिलों से भेजे गए थे, जिन्हें राज्य सरकार की स्वीकृति मिल गई है।
इन मेलों को मिला जिला स्तरीय दर्जा
अधिसूचना के अनुसार कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र का बोह घाटी युवा उत्सव, शिमला जिले का देवरी खनेटी रिहाली मेला, सोलन जिले के नालागढ़ का पीरस्थान लोहड़ी मेला, बिलासपुर जिले के घुमारवीं का सीर उत्सव और हमीरपुर जिले के नादौन का ब्यास उत्सव अब जिला स्तरीय मेले होंगे।
संस्कृति संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
जिला स्तरीय दर्जा मिलने से इन मेलों को सरकारी सहयोग, बेहतर आयोजन और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय परंपराओं और लोकसंस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





