लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल शिक्षा विभाग में 5 फरवरी से इस दिन तक छुट्टियों पर लगी रोक….

Published ByAnkita Date Jan 31, 2024

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में 5 से 29 फरवरी तक छुट्टियों पर रोक लग गई है। बता दें छुट्टियों पर यह रोक चौदहवीं विधानसभा के पांचवें सत्र (बजट सत्र) के चलते लगाई गई है। बता दें हिमाचल प्रदेश में 14 फरवरी से बजट सत्र शुरू होगा।

बता दें अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए गए हैं। इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी।

शिक्षा निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बजट सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए। वहीं सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841