प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 315 नए मामले आए सामने
HNN/ कांगडा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश में आए दिन कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलो में लोगों को डराना शुरू कर दिया है।
बता दें प्रदेश में आज बुधवार को कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आए हैं। कुल 5719 लोगों के सेंपल लिए गए थे, जिनमें 315 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 75 वर्षीय कांगड़ा निवासी की कोरोना से मौत हुई है।
बता दें छह लोग अभी भी उपचाराधीन हैं, जबकि 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में अभी तक कुल 1672 मामले कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना से अभी तक 25 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है।