HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। राज्य में अभी 600 से ऊपर मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं जिससे स्थिति बिगड़ती जा रही है। आपको बता दें कि जबसे प्रदेश में कोरोना ने पैर पसारने शुरू करें है तब से ही स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपलिंग बढ़ा दी है।
राज्य में एक तरफ जहां एक्टिव केस 3 हजार के करीब पहुंच चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण दर भी लगातार बढ़ती जा रही है। जो संक्रमण दर पहले 10 फीसदी थी अब वही बढ़कर 12 फ़ीसदी से भी ऊपर पहुंच चुकी है। राज्य में अभी संक्रमण दर 12.15 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि एक्टिव केस 2939 हैं।
किस जिले में कितने मरीज
कांगड़ा 695, चंबा 417, शिमला 445, मंडी 389, हमीरपुर 206, सिरमौर 205, कुल्लू 174, सोलन 121, बिलासपुर 107, ऊना 93, किन्नौर 54 और लाहौल-स्पीति में 33 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।