HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। राज्य में संक्रमण दर भी पहले के मुकाबले बढ़ गई है और एक्टिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई है। राज्य में पहले प्रतिदिन 100 करीब मामले सामने आने लगे थे, जो बढ़कर डेढ़ सौ तक पहुंचे।
इसके बाद अब यह आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है। यानी कि प्रदेश में अब 200 के करीब मामले प्रतिदिन कोविड-19 के सामने आने लगे हैं। एक्टिव केस भी अब हजार के करीब पहुंच गए हैं हालांकि मौजूदा समय में यह 930 है। संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर हैं तथा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
प्रदेश में इसी तरह अगर कोविड-19 के मामले बढ़ते गए तो बंदिशे लगना तकरीबन तय माना जा रहा है। वहीं, अभी तक 282023 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और 4122 लोगों की मौत हुई है।