लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में सड़क संपर्क बढ़ेगा, 139.77 करोड़ रुपये से बनेंगे 22 नए पुल

NEHA | 23 अक्तूबर 2024 at 3:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 22 नए पुलों के निर्माण के लिए 139.77 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इनमें से 5 पुलों को स्तरोन्नत किया जाएगा, जबकि 17 नए पुल बनाए जाएंगे। नए पुलों का निर्माण जिला चम्बा, कुल्लू, सोलन और ऊना में किया जाएगा। ये पुल पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में बनाए जाएंगे।

इन पुलों में से सबसे बड़ा पुल जिला ऊना के गगरेट में स्वां नदी पर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 400 मीटर होगी। इसके लिए 428.26 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा में 5 पुलों को स्तरोन्नत किया जाएगा, जिनमें से तीन पुल सापरी-पनिहार सड़क पर और दो पुल ज्वालामुखी दरोली अपर घलौर से रोहारा सड़क पर होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन पुलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है और ठेकेदारों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई है। निर्माण कार्य में देरी होने पर संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा जिन ठेकेदारों के पास 2 या उससे अधिक कार्य लंबित हैं, उन्हें नए पुलों के निर्माण का कार्य नहीं दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें