HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इन दिनों संक्रमण के मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है। राज्य में पहले जहां प्रतिदिन हजार के करीब मामले सामने आ रहे थे तो अब वहीं, यह संख्या गिरकर आधी रह गई है।
यानी कि प्रदेश में इन दिनों 300 से 400 के करीब मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। हालांकि, राज्य में प्रतिदिन किसी न किसी मरीज की कोरोना के चलते जान जा रही है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3274 रह गई है। हालांकि, संक्रमण के मामलों में गिरावट आने का मुख्य कारण कम सैंपलिंग को बताया जा रहा है।
इन दिनों तीन से चार हज़ार के बीच ही लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जबकि पहले 9 से 10 हजार के करीब लोगों के सैंपल लिए जाते थे।