लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में लगातार सामने आ रहे संक्रमण के मामले, इस जिला में 573 एक्टिव…..

SAPNA THAKUR | Aug 19, 2022 at 1:58 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में एक तरफ जहां रोजाना चार सौ के करीब मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोई ना कोई मरीज इस गंभीर महामारी के चलते अपनी जान भी गवां रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को संक्रमण के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके सार्वजनिक स्थानों में अभी भी लोग मास्क लगाने से गुरेज कर रहे हैं।

बता दें कि कोविड संक्रमण दर अभी नौ प्रतिशत के करीब चल रही है। कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 2319 हैं। चंबा जिला में 81, बिलासपुर जिला में 171, हमीरपुर जिला में 218, कांगड़ा में 573, किन्नौर में 72, कुल्लू में 93, लाहौल-स्पीति में 22, मंडी में 331, शिमला में 336, सिरमौर में 120, सोलन में 120 और ऊना जिला में 182 एक्टिव केस हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841