HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों रोजाना 400 से ऊपर लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा हर रोज कोई न कोई मरीज इस गंभीर महामारी के चलते अपनी जान गवां रहा है। मौजूदा समय में एक्टिव केस 3 हज़ार के ऊपर है।
अभी एक्टिव मामले 3024 हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 11.42 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमित 70 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश अब तक 4163 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को लगातार कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841