HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि रोजाना 500 के ऊपर मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसके चलते एक्टिव केस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही दिन प्रतिदिन संक्रमण दर भी बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस 3,157 तक पहुंच गया है।
उधर, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है और राज्य सरकार को स्थिति संभालने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश को सैंपलिंग बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही लोगों को बूस्टर डोज जल्द लगाएं जाने की सलाह दी है।