HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। राज्यों में काफी लंबे वक्त से बारिश नहीं हुई है जिसके चलते तापमान लगातार चढ़ता ही जा रहा है। हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है तथा पहाड़ों पर बर्फबारी भी पड़ी है। परंतु प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं जहां पिछले दो-तीन माह से बारिश की एक भी बूंद नहीं पड़ी है।
ऐसे में जहां फसलें सूखने के कगार पर खड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। आलम यह है कि हिमाचल में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। राज्य में अब सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं तथा पेयजल योजनाओं में भी जलस्तर गिर गया है। बता दें कि ऊना का अधिकतम तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
इसके अलावा सुंदरनगर, धर्मशाला, नाहन, सोलन, कांगड़ा सहित 13 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। लगातार बढ़ती भीषण गर्मी के बीच लोग कट लगने से भी खासे परेशान है। खास तौर पर रात के वक्त बिजली न होने के चलते लोगों की आंखों से नींद गायब हो रही है।