HNN / हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में रंगडों के हमले से मां-बेटी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान 47 वर्षीय विद्या देवी और 20 वर्षीय बेटी अंजना कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मामला जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल का है, जहां दोनों मां बेटी घास काटने के लिए खेतों में गई हुई थी।
इसी दौरान अचानक रंगडों ने दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले से दोनों मां बेटी जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले आये। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें टांडा रेफर कर दिया। टांडा में भी सेहत में कोई सुधार न आने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जहां दोनों मां बेटी ने दम तोड़ दिया।