लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों की 150 से अधिक झुग्गियां जलकर राख

Published BySAPNA THAKUR Date Mar 31, 2022

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। जैसे-जैसे राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना के बाथू का है जहां प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां आगजनी की भेंट चढ़ गई। इस दौरान तक़रीबन 150 से अधिक झुग्गियों में आग लग गई जिससे खासा नुक्सान हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाथू में पहले एक झुग्गी में आग लगी और देखते ही देखती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान साथ लगती अन्य झुग्गियां भी चपेट में आ गई। आग फैलती देख इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया परंतु तब तक 150 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी।

हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इससे मजदूरों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने आग लगने की पुष्टि की हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841