HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आलम यह है कि प्रदेश में रोजाना हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते संक्रमण दर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक्टिव केस भी 6 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 से मृत्यु के आंकड़ों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
प्रदेश में अभी एक्टिव केस 5574 जबकि कोरोना संक्रमण दर 15.35 प्रतिशत है। इसके अलावा राज्य में अब तक 4141 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा का कहना है कि हिमाचल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में लोग अब नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों में मास्क अवश्य पहनें।