लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बारिश के कारण 156 सड़कें बाधित

Published ByNEHA Date Sep 14, 2024

HNN/कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान बादल जमकर बरसे हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर की ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। शुक्रवार रात को हुई ताजा बर्फबारी के बाद लाहौल की चोटियां चांदी की तरह चमकीं। कुल्लू, शिमला सहित अन्य जिलों में रातभर बारिश का दौर जारी रहा।

जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे सहित 156 सड़कें बाधित थीं। एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा 383 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा सड़कें, बिजली आपूर्ति शिमला, मंडी, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिले में प्रभावित हुई हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर आज भी बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य के कुछ भागों में 20 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। शिमला में न्यूनतम तापमान 12.8, सुंदरनगर 19.1, कल्पा 10.0, धर्मशाला 16.0, ऊना 22.4, नाहन 21.1, केलांग 8.8, पालमपुर 15.0, सोलन 17.5, मनाली 15.1, कांगड़ा 18.6, मंडी 20.0, बिलासपुर 21.9, चंबा 20.8, डलहौजी 12.8, कसौली 15.3, पांवटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर 23.0, मशोबरा 12.6, ताबो 8.0 व सैंज में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841