HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण लगातार कहर ढा रहा है। राज्य में इन दिनों संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिससे प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसके चलते यह बढ़कर 12.19 प्रतिशत तक पहुँच गई है।
प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस अभी 2000 के ऊपर पहुँच गए है और अभी यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2,352 है। उधर, प्रदेश सरकार ने हिमाचल के चार जिलों कांगड़ा, चंबा, शिमला और मंडी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
किस जिले में कितने एक्टिव मामले
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में सबसे अधिक एक्टिव केस है। कांगड़ा में 565, चंबा 432, शिमला 326, मंडी 259, सिरमौर 173, कुल्लू 151, हमीरपुर 134, सोलन 103, बिलासपुर 91, ऊना 60, किन्नौर 37 और लाहौल-स्पीति में 21 एक्टिव मामले हैं।