HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ऐसे में अब प्रदेश में भी संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। पहले जहां 30-40 के करीब ही कोरोना के मामले सामने आ रहे थे अब यह बढ़कर डबल हो गए हैं।
यानी कि प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से 100 के करीब मामले रोजाना संक्रमण के सामने आ रहे हैं। सप्ताह के भीतर हिमाचल में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 550 के करीब पहुंच गया है। उधर, प्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन के बीए-4 और बीए-6 वैरिएंट फैलने की आशंका के चलते जिला मंडी और शिमला में सैंपल एकत्र कर दिल्ली भेजने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में कहीं यह वैरिएंट प्रवेश तो नहीं हो चुका है, इसे लेकर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है।