HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में 29 जून को मानसून ने दस्तक दी। मानसून के दस्तक देते ही हिमाचल के नदी-नाले उफान पर रहे। भारी बारिश के चलते कई सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए। इतना ही नही चम्बा में लोगों के घरों में मलबा घुस गया। आज तीसरे दिन हिमाचल के कुछ जिलों में बारिश थमी हुई है, जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि बीते दो दिनों में मानसून ने इतना कहर ढाया कि हिमाचल में लाखों का नुक्सान हो गया। सबसे ज्यादा नुक्सान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में इन 2 दिनों के अंदर 13 लोगों की मौत हुई है। यह मौतें जिला ऊना सहित सोलन, मंडी, लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर में हुई है।
उधर, 4 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने सभी सैलानियों और आम लोगों को नदी नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है।