HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में एक महिला का शव बरामद हुआ है जिससे सनसनी फैल गई है। बड़ी बात तो यह है कि उक्त महिला का शव पत्थरों के बीच में दबा हुआ था। शव पुराना होने के कारण सड़ गल चुका है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की किसी ने हत्या कर उसके शव को पत्थरों के बीच में दबा दिया।
हालांकि मृत्यु के कारणों से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उठेगा। फिलहाल पुलिस ने भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई है। मामला मनाली थाना के अंतर्गत चिचोगा गांव का है। यहां अमित पुत्र शंकर दास गांव चिचोगा डाकखाना मनाली जिला कुल्लू ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को अमित ने बताया कि बुधवार को जब यह मकान के साथ पगडंडी के रास्ते के पास पहुंचा तो वहां पर पत्थरों से दुर्गंध आ रही थी। पत्थरों के पास गया तो नीचे गड्ढे में कपड़े में एक महिला की गली सड़ी लाश लिपटी हुई थी। डीएसपी मनाली हेमराज ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group