बोलेरो की टक्कर से मासूम की मौत, चालक ने खुद पहुँचाया अस्पताल
पांवटा साहिब में बोलेरो की टक्कर से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 5 वर्षीय दिव्यांशु की जान चली गई। बोलेरो की टक्कर से घायल बच्चा अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ बैठा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पांवटा साहिब
हादसा कैसे हुआ
राजस्थान के रामचंद्र पिछले 13 सालों से पांवटा साहिब में रह रहे हैं और बांगरण चौक पर उनकी दुकान है। शनिवार रात करीब 8 बजे उनकी बेटी और सहेली सड़क पार कर रही थीं, तभी पीछे-पीछे दिव्यांशु भी सड़क पर आया और बोलेरो (HP17J-4111) की चपेट में आ गया।
गंभीर चोट और मौत
टक्कर लगने से मासूम के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही काफी खून बह गया। बोलेरो चालक प्रवीण तुरंत गाड़ी रोककर बच्चे को अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group