HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने घोषणा की है कि प्रदेश में पटवारियों के 800 पद शीघ्र भरे जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सब ट्रॉपिकल एरिया में 1292 करोड़ के शिवा प्रोजेक्ट के तहत छह हजार हेक्टेयर जमीन पर बागवानी विकसित की जाएगी, जिससे लगभग 15 हजार परिवारों को लाभ होगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में कई परिवर्तन किए हैं, जिनमें राजस्व नियमों में बदलाव और रेवेन्यू एक्ट में सुधार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अदालतें शुरू की गई हैं ताकि लोगों के राजस्व संबंधी मामलों का जल्द निपटारा हो सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फतेहपुर विस क्षेत्र के दौरे के बाद रैहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में सेटलमेंट के कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक भवानी सिंह पठानिया, मुख्य उप सचेतक केवल सिंह पठानिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group