HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आए दिन भारी तादाद में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि बीते एक-दो दिनों से पहले के मुकाबले पॉजिटिव केस कुछ हद तक कम आ रहे हैं, जबकि रिकवरी रेट में भी सुधार होने लगा है। रिकवरी रेट में सुधार होने लगा है।
रिकवरी रेट में सुधार होने के कारण प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम होने लगा है। हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अभी पांच हजार से ज्यादा है। अभी प्रदेश में एक्टिव केस 5400 है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अस्पतालों में कोविड के 51 मरीज हैं। इनमें से 42 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। पांच मरीज आईसीयू में और चार मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं।