लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, किस जिला में कितने एक्टिव केस जानिए-

SAPNA THAKUR | Sep 12, 2022 at 1:57 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार इन दिनों धीमी पड़ने लगी है। राज्य में इन दिनों बेहद कम मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसके चलते एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। प्रदेश में अभी 400 से कम एक्टिव कस है। प्रदेश के एक जिला को छोड़ बाकी सभी जिलों में 50 से कम एक्टिव केस है। कांगड़ा में 105, शिमला 50, बिलासपुर 34, चंबा 9, हमीरपुर 27, किन्नौर 18, कुल्लू 15, मंडी 43, सिरमौर 20, सोलन में 16 व ऊना में 9 ही एक्टिव मरीज रह गए हैं।

प्रदेश का एक जिला लाहौल स्पीति कोरोना फ्री है। यानी मौजूदा समय में जिला में एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है। हिमाचल में अब तक तीन लाख 11 हजार 649 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से तीन लाख 07 हजार 099 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4184 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841