HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना की रफ्तार पर लगाम लग रहा है जिसके चलते एक्टिव केस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश में रोजाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इन दिनों रोजाना 100 से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। परंतु जिस तरीके से पहले संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया था उससे अभी प्रदेशवासियों को राहत मिली है।
पहले 500 से हजार के करीब मामले संक्रमण के सामने आते थे जिसकी अपेक्षा इन दिनों बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं। हिमाचल में अभी कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1232 रह गई है। जिला कांगड़ा में 301, शिमला 206, मंडी 140, हमीरपुर 101, बिलासपुर 99, सिरमौर 96, सोलन 78, कुल्लू 57, ऊना 52, किन्नौर 47, चंबा 30 और लाहौल-स्पीति 25 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 45 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।