HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद एक बार फिर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों के पहिए थम चुके हैं जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पेयजल योजनाएं और बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हुए हैं जिससे कई लोगों के घर में जल नहीं आ रहा है तो बहुत से इलाके अंधेरे के आगोश में आ चुके हैं।
बता दे बीते दिनों पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद से बंद पड़े मार्गो को बहाल नहीं किया जा सका। इसी बीच रविवार और सोमवार को भी फिर से ताजा हिमपात हुआ जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोले जा सके। राज्य में बर्फबारी के बाद 4 नेशनल हाईवे सहित 280 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गई है। इसके अलावा 300 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group