HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों ने प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होने से एक तरफ जहां संक्रमण दर बढ़ने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ रिकवरी दर में भी पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है।
हालांकि अभी राहत की बात यह है कि कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों में इजाफा नहीं हो रहा है। जबकि प्रदेश में डेढ़ सौ के करीब कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। आगामी दिनों के दौरान प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों में और अधिक इजाफा हो सकता है।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है तथा सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले सात सौ के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में अभी एक्टिव केस 676 हैं। कांगड़ा में सबसे अधिक एक्टिव केस 222 हैं। चंबा, शिमला, मंडी व हमीरपुर में 60 से अधिक एक्टिव केस हो चुके हैं।