HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इन दिनों राज्य में 100 से 200 के बीच संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिससे एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। परंतु मौत का बढ़ता आंकड़ा हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। राज्य में आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीज अपनी जान गवां रहे हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल है।
आपको बता दें कि बीते रोज भी प्रदेश में छह माह के मासूम समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। प्रदेश में इन दिनों 4 से 5 हज़ार के बीच सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण दर जहाँ 3.50 प्रतिशत है वहीँ, एक्टिव केस भी 1421 रह गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में अब तक 4177 की मृत्यु हो चुकी है। हिमाचल में 48 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है जो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।