हिमाचल में कोरोना से नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत, 202 नए मामले…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना महामारी के मामले बढ़ने लगे हैं। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में स्कूली छात्र भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब तक सैकड़ों छात्र संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में आज एक छात्रा की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई है।

प्रदेश में पहली बार किसी स्कूली बच्चे की संक्रमण से मौत हुई है ऐसे में एक तरफ जहां अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ गई है। बता दें कि कांगड़ा जिला के सलेटी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा रक्कड जिले की निवासी थी।

उक्त छात्रा का उपचार हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में चला हुआ था जहां उसने आज अंतिम सांसे ली। प्रदेश में आज कुल चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।


Posted

in

,

by

Tags: