HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन पंद्रह सौ के करीब मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मृत्यु दर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। रोजाना पांच से 10 मरीज इस गंभीर बीमारी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं। हालांकि पहले जहां 3 हज़ार के ऊपर संक्रमण के मामले रिपोर्ट हो गए थे उनमें पहले के मुकाबले गिरावट जरूर देखने को मिली है।
अभी राज्य में संक्रमण दर 16 प्रतिशत है। इसके अलावा कोरोना एक्टिव केस 9281 हैं। कांगड़ा में 1709, मंडी में 1191, शिमला में 1137, सोलन में 980, ऊना में 896, हमीरपुर में 890, सिरमौर में 869, बिलासपुर में 716, कुल्लू में 346, चंबा में 331, किन्नौर में 202 व लाहुल-स्पीति में 18 एक्टिव केस हैं।