HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन 200 से अधिक मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसके चलते एक्टिव केस 1800 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में हर रोज 5 के करीब लोगों की इस महामारी के चलते जान जा रही है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के चलते और मृत्यु दर में हो रही बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 218202 मामले आ चुके हैं, इनमें से 212736 ठीक हो चुके हैं।
कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3650 पहुंच गया है। इसमें से बिलासपुर जिले में 167, चंबा 22, हमीरपुर 383, कांगड़ा 512, किन्नौर 25, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति 6, मंडी 373, शिमला 166, सिरमौर पांच, सोलन 17 और ऊना में 88 एक्टिव मामले हैं।