HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है। प्रदेश के जिला कांगड़ा को छोड़ बाकी अन्य जिलों में 100 से कम एक्टिव केस है जो कि राहत की बात है। बीते 1 सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार ने भी राहत की सांस ली है।
हालांकि, अभी भी रोजाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। बता दें कि, प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा अब 721 रह गया है। अस्पतालों में 35 मरीज उपचाराधीन हैं। जिला कांगड़ा में वर्तमान में 188, शिमला 100, मंडी 99, हमीरपुर 64, सोलन 50, बिलासपुर, कुल्लू और सिरमौर 46- 46, किन्नौर 31, ऊना 27, चंबा 13 और लाहौल स्पीति में 11 सक्रिय मामले हैं।