HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि अब चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और स्कूली विद्यार्थी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। एक्टिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रोजाना 400 से 500 के करीब मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं।
इसके अलावा कोविड-19 अब लोगों की जान भी लेने लग पड़ा है। एक्टिव मामलों के साथ ही कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। संक्रमण दर जहाँ 11.96 प्रतिशत पहुँच चुकी है वहीँ, एक्टिव केस 2043 हो गए हैं। अस्पतालों में 38 मरीज भर्ती है, यह सभी डॉक्टरों की निगरानी में है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841