HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में कॉलेजों के प्रवक्ताओं और प्रिंसिपलों को भी अब राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होने वाली इस योजना के तहत पांच प्रवक्ताओं और दो प्रिंसिपलों को पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पुरस्कार से संबंधित नियमों की फाइल सरकार की मंजूरी के लिए भेज दी है।
प्रवक्ताओं और प्रिंसिपलों के चयन के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार, बीते पांच साल की एसीआर में वेरी गुड प्राप्त करने वाले प्रवक्ता और दो वर्ष की एसीआर में वेरी गुड प्राप्त करने वाले प्रिंसिपल ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। प्रवक्ताओं के लिए पांच साल नियमित यूजी-पीजी में पढ़ाने और प्रिंसिपलों के लिए दो वर्ष की नियमित सेवा अनिवार्य की गई है।
पुरस्कार के तौर पर नकद राशि नहीं दी जाएगी, बल्कि शॉल, टोपी और प्रमाणपत्र देकर प्रवक्ताओं और प्रिंसिपलों को सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी और शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा छंटनी और चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।