लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में एक सप्ताह के भीतर 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

SAPNA THAKUR | Aug 10, 2022 at 2:12 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। राज्य में न तो कोरोना के केस थम रहे हैं और ना ही मृत्यु के मामले। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों रोजाना तीन से चार के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो रही है। हिमाचल में एक सप्ताह के भीतर 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में अभी कोरोना के 4,338 एक्टिव मामले हैं।

इनमें से अस्पतालों में 93 मरीज भर्ती हैं जोकि डॉक्टरों की निगरानी में हैं। प्रदेश में अब 4,338 सक्रिय मामले हैं। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 920 मरीज हैं। मंडी में 662, शिमला 717, हमीरपुर 445, बिलासपुर 316, ऊना 265, चंबा 272, सोलन 206, सिरमौर 203, कुल्लू 196, किन्नौर 96 और लाहौल-स्पीति में 40 सक्रिय मामले हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841