लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में आज 4 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 965 पॉजिटिव

SAPNA THAKUR | Aug 3, 2022 at 9:32 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज फिर राज्य में नौ सौ के ऊपर मामले संक्रमण के सामने आए हैं। जिसके चलते एक्टिव केस साढ़े 500 के करीब पहुंच चुके हैं। बता दे कि प्रदेश भर में आज 965 लोग कोविड-19 की चपेट में आए हैं जिनमें चंबा के उपायुक्त डीसी राणा भी शामिल हैं। इसके अलावा आज हिमाचल प्रदेश में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।

इनमें तीन पुरुषों और एक संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। बुधवार को प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 6,182 लोगों के सैंपल लिए गए थे। वहीं, 909 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब कुल 5,454 कोरोना सक्रिय मामले हैं। अस्पतालों में कोरोना के कुल 91 मरीज दाखिल हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4,150 पहुंच गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841