HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। ऐसे में एक्टिव केस का आंकड़ा भी 700 के ऊपर पहुंच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आए हैं। आज जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा बिलासपुर में 3, चम्बा में 19, हमीरपुर में 15, किन्नौर में 12, कुल्लू में 10, लाहौल-स्पीति में 36, मंडी में 9, शिमला में 23, सिरमौर में 12, सोलन में 8 और ऊना में एक मामला सामने आया है। इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 286761 पहुंच गया है।
वर्तमान में 786 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 281834 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अभी तक कोरोना से 4122 लोगों की मौत हो चुकी है।