हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटरों को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर सफाई दी है।
बोर्ड ने इन मीटरों को पूरी तरह से सटीक, पारदर्शी और उपभोक्ताओं के हित में बताया है।HPSEBL के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि ये आधुनिक मीटर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के बिल्कुल सही रीडिंग देते हैं, जिससे बिलिंग में होने वाली गलतियों की गुंजाइश खत्म हो जाती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि भविष्य में इन मीटरों में प्री-पेड सुविधा भी मिलेगी।पराशर के अनुसार, ये मीटर बिजली वितरण प्रणाली को सुधारने में भी मदद करेंगे, क्योंकि इनसे सही डाटा मिलता है। इसके अलावा, ये मीटर बिजली चोरी का पता लगाने में भी सहायक हैं।
सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी ये फायदेमंद हैं, क्योंकि एक ही मीटर दोनों तरह की खपत (उपयोग और उत्पादन) को रिकॉर्ड कर सकता है, जिससे अलग से दो मीटर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इन मीटरों को आरडीएसएस (संशोधित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत लगाया जा रहा है। पराशर ने जोर देकर कहा कि ये मीटर अच्छे उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होंगे और बिजली आपूर्ति को और भी मजबूत बनाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





