HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के बाद भी लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नही ले रही है। प्रदेश की 146 सड़कें, 46 बिजली ट्रांसफार्मर और आठ पेयजल योजनाएं ठप हो गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग, किलाड़, भरमौर और मनाली में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई। तो वही, राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेश की ऊंची चोटियां एक बार फिर बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला का न्यूनतम तापमान 4.4, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 7.6, कल्पा माइनस 1.0, धर्मशाला 8.4, ऊना 9.2, नाहन 9.0, केलांग माइनस 6.5, पालमपुर 7.5, सोलन 5.0, मनाली 5.0, कांगड़ा 10.5, मंडी 8.3, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 8.1, चंबा 9.5, डलहौजी 2.9, जुब्बड़हट्टी 8.0, कुफरी 3.1, कुकुमसेरी माइनस 3.9, नारकंडा 0.3, रिकांगपिओ 1.6, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 7.7, बरठीं 12.2 और पांवटा साहिब में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group