लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 और यूसीबीएस में बीबीए-बीसए के लिए प्रवेश शेड्यूल जारी किया, ऑनलाइन आवेदन शुरू

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 अप्रैल 2025 at 4:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

बीएड की 5000 से ज्यादा सीटों के लिए 27 मई को परीक्षा, बीबीए और बीसीए के लिए 17 मई को होगी एंट्रेंस टेस्ट

एचपीयू बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का शेड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा सिर्फ एचपीयू से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों की सीटों के लिए आयोजित होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बीएड प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी
बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई 2025 को होगी। इच्छुक छात्र 10 से 12 अप्रैल 2025 तक विवि की वेबसाइट www.nadmissions.hpushimla.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही बीएड का प्रॉस्पेक्टस और पात्रता शर्तें भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।

बीएड में 85% सीटें हिमाचल के छात्रों के लिए आरक्षित
बीएड कोर्स की कुल सीटों में से 85% सीटें हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों के लिए और 15% सीटें अन्य राज्यों के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। वर्ष 2024-25 में 5650 सीटों के लिए 11 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।

यूसीबीएस में बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए प्रवेश शेड्यूल जारी
एचपीयू के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (यूसीबीएस) एवॉलॉज ने बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए प्रवेश शेड्यूल जारी किया है। प्रवेश परीक्षा 17 मई 2025 को होगी और इसके लिए 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

बीबीए में 60 और बीसीए में 50 सीटें उपलब्ध
बीबीए कोर्स में 60 सीटें (40 सब्सिडाइज्ड और 20 नॉन सब्सिडाइज्ड) और बीसीए कोर्स में 50 सीटें (30 सब्सिडाइज्ड और 20 नॉन सब्सिडाइज्ड) उपलब्ध हैं। दोनों कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड व जेएंडके माइग्रेंट्स के लिए दो-दो सीटें आरक्षित की गई हैं।

योग्यता और फीस संरचना
बीबीए में सामान्य वर्ग के लिए जमा दो में 45% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक अनिवार्य हैं। बीसीए में सामान्य वर्ग के लिए 40% और आरक्षित वर्ग के लिए 35% अंक अनिवार्य हैं। बीबीए की सालाना फीस सब्सिडाइज्ड सीट के लिए ₹25,000 और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए ₹60,000 है। बीसीए की फीस क्रमशः ₹30,000 और ₹65,000 रखी गई है।

प्रवेश प्रक्रिया और मेरिट जारी करने का शेड्यूल
बीबीए की सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए जीडी और इंटरव्यू 1, 10, 12 जून को होंगे। पहली मेरिट 13 जून और दूसरी मेरिट 17 जून को जारी होगी। नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए काउंसलिंग 20 जून को होगी। बीसीए की सब्सिडाइज्ड सीट की काउंसलिंग 6 जून को होगी। मेरिट लिस्ट 9 और 13 जून को जारी होगी। नॉन सब्सिडाइज्ड के लिए काउंसलिंग 18 जून और मेरिट लिस्ट 23 व 24 जून को जारी की जाएगी। दोनों कोर्स की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]